मेरठ : एमआईईटी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 महिलाओं को "नारायणी अवार्ड 2023" दिया

 

नारी शक्ति व त्याग का स्वरूप, इसके बिना सृष्टि की कल्पना करना बेमानी : सांसद राजेंद्र अग्रवाल




मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा "नारायणी अवार्ड 2023" का आयोजन किया गया। मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 महिलाओं अवार्ड देकर सम्मानित किया। 



कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष पियूष गोयल, एमआईईटी के निदेशक डॉ बृजेश सिंह और वरिष्ठ समाजसेवी विपुल सिंघल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहा कि नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती, नारी सृष्टि का अभिन्न अंग है। धर्म ग्रंथों में भी कन्या काे लक्ष्मी के रूप में पूजनीय माना है।



सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। भारतीय संस्कृति में नर नारी को समानता दी गई है, जिसमें विशेष रूप से नारी का स्थान पूजनीय है। हमें हर प्रकार की स्थिति में, हर क्षेत्र में तथा हर स्थान पर नारी का सम्मान करना चाहिए। वेदों में स्त्रियों की शिक्षा- दीक्षा, शील, गुण, कर्तव्य, अधिकार और सामाजिक भूमिका का जो सुन्दर वर्णन पाया जाता है, वैसा संसार के अन्य किसी धर्मग्रंथ में नहीं है। धर्म ग्रंथों में नारी को शक्ति, समर्पण और त्याग का स्वरूप माना है। इसके बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है। सनातन धर्म में नारी को सबसे ऊंचा स्थान दिया है। 

एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अगर शिक्षा की बात करें तो आप किसी भी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं, लड़कियां हमेशा टॉप करती हैं और लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज भी ज्यादा होता है।

एक पुरुष को अपने पूरे जीवन चक्र के हर पड़ाव पर एक महिला की जरूरत होती है। नारी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रत्येक दिन महिलाएं सम्मान के काबिल है। सनातन धर्म में नारी को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। 

नारायणी अवार्ड महिला सम्मान समारोह के सफल आयोजन में एमआईईटी वूमेन सेल, इनक्यूबेशन फोरम,वेन, उन्नत भारत अभियान आदि के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ भावना मलिक, एमआईईटी वीमेन सेल से डॉ गरिमा गर्ग,सोनल अहलावत,मीडिया हेड अजय चौधरी,रेहान अहमद आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।



विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इन 21 महिलाओं का हुआ सम्मान 


1 डॉ ममतेश गुप्ता

सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट

 पश्चिम उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ हैं, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में आपका बहुमूल्य योगदान है


2 डॉ अलका चौधरी

कनोहर लाल डिग्री कॉलेज की प्राचार्य है शिक्षा के क्षेत्र में आपका योगदान सराहनीय है 


3 डॉक्टर सीमा शर्मा

 पश्चिम उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट है, लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं

 एवं शिक्षा के क्षेत्र में आपका योगदान सराहनीय है


4 रितु भारती

 शिक्षाविद डायरेक्टर अमात्य आईएएस इंस्टिट्यूट


5 डॉक्टर कंचन मलिक

डायरेक्टर मंगलम हॉस्पिटल ,प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं

आप 40 वर्षों से महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक कर रही है महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपका योगदान प्रशंसनीय है


6 रश्मि आर्या

डायरेक्टर गुरुकुल नरसिंहपुर

आपने अपना जीवन  बेटियों की शिक्षा के लिए समर्पित किया है आप बेटियों को शिक्षित कर गुरुकुल नरसिंहपुर के माध्यम से बेटियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रही है शिक्षा के क्षेत्र में आपका बहुमूल्य योगदान है


7 विचित्रा कौशिक

डायरेक्टर मुक्ताकाश नाट्य संस्थान

आप मेरठ शहर की प्रसिद्ध एंकर है आप मुक्ताकाश लोटो संस्थान के माध्यम से सामाजिक कुर्तियोको दूर करने का प्रयास कर रही  है समाज सेवा में आपका योगदान बहुमूल्य है


8 निधि जैन 

डायरेक्टर स्वस्ति क्रिएशंस आप स्वस्ति क्रिएशंस के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दे रही हैं आप सफल महिला उद्यमी के रूप में मेरठ शहर में अपनी अलग पहचान रखती हैं


9 लवीना जैन

कैंसर सरवाइवर

डायरेक्टर तृप्ति फूड्स

आपके द्वारा तैयार किए गए अचार और पापड़ पश्चिम उत्तर 

प्रदेश में अपने अनोखे स्वाद के लिए प्रसिद्ध है


10  स्निग्धा शर्मा

आप शॉर्ट फिल्म मेकर है आप अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करती हैं 


11 संध्या गर्ग 

कुकिंग एक्सपर्ट

आप कुककिंग एक्सपर्ट है आप मेरठ शहर के लोगों को हेल्दी कुकिंग के लिए जागरूक कर रही है

आप कुकिंग एक्सपर्ट के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान देती हैं


12-उपासना शर्मा 

प्राचार्य

 बृजमोहन ब्लाइंड स्कूल 

 ब्लाइंड स्कूल के माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा के लिए 13 वर्षा से कार्य कर रही है आपने अपने जीवन को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु समर्पित किया है समाज सेवा में आपका योगदान बहुमूल्य है


13- अंशु मेहरा

विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग मेरठ कॉलेज मेरठ

आप बेटियों की शिक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है प्रभा खेतान फाउंडेशन के माध्यम से स्त्री सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है

14--दीक्षा यजुर्वेदी

एसोसिएट प्रोफेसर  केमिस्ट्री विभाग

आरजी कॉलेज मेरठ

आप पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बहुत लंबे समय से कार्य कर रहे हैं सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही है पर्यावरण एवं जल संरक्षण में आपका योगदान प्रशंसनीय 



15- डॉक्टर दिशा दिनेश

संयोजक सेवा भारती मेरठ

प्रसिद्ध चित्रकार आप अपनी पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संदेश देती हैं

वर्तमान में आप स्माइल पीजी कॉलेज में कार्यरत हैं



16. मानसी 

कोरियोग्राफर हैं मलिन बस्ती में गरीब बच्चों को डांस सिखाते हैं  डांस के माध्यम से बच्चों को देश प्रेम और देशभक्ति की शिक्षा देती हैं


17. सोनाली चावला

कोफाउंडर  UMEN Tech Pvt Ltd 

सॉफ्टवेयर


18. भावना गुप्ता, संस्थापक, निशा पैकेजिंग गार्डन

19. शालू मित्तल,  डायरेक्टर, मायरा बंसल फिनटेक कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड 

20. शालिनी राणा, स्टार्टअप बायोडिग्रेडेबल डायपर 

21.शिखा धवन, डायरेक्टर प्रोग्राम, शेयर इंडिया

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने