मेरठ: भैंसाली मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन, 31 ने किया रक्तदान

 


मेरठ। संवाददाता

ओउम सेवा समिति रजिस्टर्ड मेरठ के तत्वावधान में भैंसाली मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया। कथा स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 31 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बुधवार को कथा स्थल पर दस कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई।



आयोजन समिति अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, महामंत्री अमन अग्रवाल ने बताया कि ओउम सेवा समिति मेरठ के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका मंगलवार को समापन हो गया। पूर्णाहुति यज्ञ, भंडारा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन समिति द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि कमल दत्त शर्मा, पूर्व मेयर हरिकांत अहलूवालिया, मुख्य यज्ञमान राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की धर्मपत्नी मुध बाजपेयी, कार्यक्रम अध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी, समिति अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, महामंत्री अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम मदान, अमित सिंघल, दीपक गोयल, अंकुर अग्रवाल, रेनू जोगी, आशा सिंह, पूनम सिंघल रहीं। समिति अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी ने बताया कि बुधवार को दस कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने