मेरठः मेरठ में शुरू की अनोखी प्रतियोगिता

 

मेरठ। संवाददाता



बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट तथा वन विभाग मेरठ के संयुक्त प्रयास में विलुप्तता की ओर जा रहे नीम के पेड़ों को लोगों के बीच सुर्खियों में लाने तथा उसके संरक्षण के प्रति लोगों में भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से शनिवार से जनपद मेरठ में वर्तमान में नीम के वृक्षों का स्थान चिन्हित करने के उद्देश्य से फाउंडेशन तथा विभाग ने जिले के सभी नागरिक स्कूली छात्र छात्राओं स्वयंसेवी संस्थाएं आदि के सहयोग से नीम के संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से पहली अनोखी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहे हैं। जिसमें 10 वर्ष से ऊपर के सभी लोग नीम के वृक्ष के साथ सेल्फी फोटो उसका स्थान व्हाट्सएप लोकेशन नजदीकी लैंड मार्क के साथ भेज सकते हैं। 



इसके साथ ही कक्षा 5 तक के सभी छात्र छात्राएं पहली अनोखी प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं जिसमें उन्हें एक वीडियो क्लिप के माध्यम से नीम के वृक्ष का हमारे जीवन में क्या महत्व है बताना होगा वीडियो 60 सेकंड से अधिक का होना चाहिए जिस छात्र छात्रा का वीडियो सर्वश्रेष्ठ होगा उसको फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट वॉच पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। 



फोटो वीडियो अपना नाम व पते के साथ फाउंडेशन सहायता नंबर 9837355355, ईमेल boondforlife@gmail.com, पर 15 मई 2023 शाम 5:00 बजे तक भेज सकते हैं अधिकतम फोटो भेजने वाले व्यक्ति को फाउंडेशन द्वारा 2100 रू का पुरस्कार दिया जाएगा प्रतियोगिता का परिणाम 20 मई को घोषित किया जाएगा तथा पुरस्कार वितरण 22 मई अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस को किया जाएगा साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने