मेरठ : मन की बात उपलक्ष्य कार्यक्रम में शामिल हुए मेरठ के गौतमपाल और कपिल कुमार

 




मेरठ।  संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें प्रसारण के उपलक्ष्य में बुधवार से दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजन शुरू हुआ, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इस कार्यक्रम में मेरठ से दिव्यांग एवं प्रमुख समाजसेवी गौतम पाल तथा उनके सहयोग कपिल कुमार को शामिल होने का मौका मिला। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात प्रथम संस्करण साल 2014 में गेसूपुर गांव के मूल निवासी गौतम पाल के दिव्यांगों के लिए सुझावों को प्रधानमंत्री ने मन की बात में साझा किया था। गौतमपाल शॉटपुट, जैवलिन और डिस्कस थ्रो के पैरा खिलाड़ी भी रहे। वह फुटबाल भी वितरित करते है।

दिल्ली से फोन पर गौतमपाल ने बताया कि आज से शुरू हुआ कार्यक्रम 30 अप्रैल तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम की शानदार 100वीं प्रस्तुति में भाग लेने का अवसर मिला हैं। उन्हें देशभर से मन की बात कार्यक्रम में स्थान पाने वाले विशिष्ट गणमान्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कहते है कि मोदी जी है तो सब मुमकिन है। बताया कि आज विज्ञान भवन दिल्ली में कॉन्क्लेव मन की बात @100  जो कि सुबह से शाम तक रहेगा, इसमें वह मौजूद रहेंगे। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह भाग लेंगे।   

इसके अलावा गुरुवार को कर्तव्य पथ, राष्ट्रपति भवन और पीएम म्यूजियम का भ्रमण करेंगे। 28 अप्रैल को योग सत्र, लालकिले का भ्रमण तथा राजघाट महात्मा गांधी म्यूजियम का भ्रमण करेंगे। 29 अप्रैल को दिल्ली से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 30 अप्रैल को लखनऊ राजभवन में मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की स्क्रीनिंग में भाग लेंगे। यहां पर सम्मानित भी किया जाएगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने