मेरठ : सात जन्मों के बंधन में बंध गए दस जोडे

 




मेरठ। संवाददाता

भैसाली मैदान में चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बुधवार को दस कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। इस अवसर पर वर वधुओं को आशीर्वाद देने के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचे और सफल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। 





ओम सेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, शिप्रा रस्तोगी, महामंत्री अमन अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बैड बाजे के साथ बारात सदर क्षेत्र के के कई इलाकों से होते हुए भैसाली मैदान पहुंची। विधि विधान के साथ बारात लेकर पहुंचे वाले दुल्हों का द्वार पूजन हुआ। मंच पर विराजमान आचार्य हिमेश शास्त्री ने मंत्रों का उच्चारण कर पूजन किया और वर वधुओं की जयमाल की रस्म हुई। विवाह की रस्में पूरी होने को कन्याओं की विदाई हुई।  



राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की धर्मपत्नि डॉ. मधु वाजपेयी ने मौके पर पहुंच कर समिति के द्वारा किए गए आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कुछ माता पिता अपने बच्चों की शादी का खर्चा उठाने में असमर्थ होते है, तो ऐसे में एसे लोगों का आगे आने और इनकी सहायता करना सराहनीय है। कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने वर वधुओं को आशीर्वाद दिया। कन्यादान कर्ता के रुप में संजीव किशोर गुप्ता, अरुण गुप्ता, योगेश जैन, बीना जैन, रितेश जैन, रवि माहेश्वरी, सरिता माहेश्वरी, कमल लोचन, गीता लोचन, अश्वनी लोचन, गार्गी लोचन, संजय रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, सुमित गर्ग, कविता गर्ग,अमित भारद्वाज, शिवांगी भारद्वाज, अजय बंसल, कोमल बंसल, प्रियांक जैन, अंजली जैन रहे।



विशिष्ट सहयोगी अनुपम रस्तोगी, भारती रस्तोगी, कमल ठाकुर, रिंकी अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल बिल्डर, अमन अग्रवाल, मधु ठाकुर, रूबी रस्तोगी, डाली सिंह, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मोनिका जैन, रेणु जोगी प्रिया आशा सिंह पूनम सिंह सीमा श्रीवास्तव, रितु सांगवान शशि बाला  का सहयोग रहा। मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी, संचालन समिति अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, महामंत्री अमन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने