मेरठ : पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी प्रफुल्ल त्यागी की हुई रिंग सेरेमनी

 


मेरठ। संवाददाता

पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी प्रफुल्ल त्यागी की रविवार को पुलिस विभाग में कानपुर में तैनात एसआई हिमांशु त्यागी (हापुड़ निवासी) के साथ रिंग सेरेमनी हुई। मेरठ के खेल जगत से खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स अधिकारियों ने पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी प्रफुल्ल त्यागी को शुभकामनाएं दी।


पावरलिफ्टिंग  खिलाड़ी प्रफुल्ल त्यागी के भाई गौरव त्यागी स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स कोच है। बागपत जिले अहमदशाहपुर पदड़ा गांव का मूल निवासी प्रमोद त्यागी और राज रानी त्यागी का परिवार सूरजकुंड रोड पर रहता है। प्रफुल्ल त्यागी के दादा स्वतंत्रता सेनानी रहे है। ह़ॉकी चैंपियन रही प्रफुल्ल त्यागी पावरलिफ्टिंग में भी चैंपियन रही। 



मेरठ में सूरजकुंड हंस चौराहा रोड पर हुए कार्यक्रम में प्रफुल्ल त्यागी के पिता प्रमोद त्यागी, माता राजरानी,  स्पोर्ट्स ऑफिसर लक्ष्य राज त्यागी, डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर जेपी यादव, भूपेंद्र यादव, हॉकी कोच भूपेश कुमार, वेटलिफ्टिंग कोच संदीप तोमर, बास्केटबॉल कोच वैभव तोमर, चौधरी हिम्मत सिंह अग्रवाल मंडी टटीरी, चौधरी नीरज सिंह अग्रवाल मंडी टटीरी, शिक्षाविद् श्रद्धानंद त्यागी, सीनियर जर्नलिस्ट सलीम अहमद, सीनियर फोटोजर्नलिस्ट शिवम अग्रवाल के साथ ही मेरठ से खेल जगत के विभिन्न खेलों को कोच और खिलाड़ी रहे।




नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिता में रही गोल्ड मेडलिस्ट :

पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी प्रफुल्ल त्यागी ने खेल क्षेत्र में बतौर पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी 2014 में बतौर खिलाड़ी शुरूआत की थी। 2014 से 2021 तक लगातार नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता रही। इसके अलावा इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2017 तथा 2018 में गोल्ड मेडल जीता था। पैरा पावर लिफ्टिंग एसोसिशएशन की ओर से प्रफुल्ल त्यागी को कोच कोर्स ट्रेनिंग के लिए जापान भेजा गया था।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने