मेरठ : भैंसाली मैदान में कलश यात्रा के साथ शुरू होगी श्रीमद्भागवत कथा



मेरठ। संवाददाता

ओउम सेवा समिति रजिस्टर्ड मेरठ के तत्वावधान में आज से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम को लेकर श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, शिप्रा रस्तोगी, महामंत्री अमन अग्रवाल तथा मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु ने बताया कि आज सुबह कलश यात्रा निकलेगी। श्रीअन्नपूर्णा मंदिर (अन्नक्षेत्र) वेस्टन रोड से होकर कथा स्थल द्वारकापुरी भैंसाली मैदान पर संपन्न होगी। इसमें एक हजार सौभाग्यवती महिलाएं पीले रंग की साड़ी में कलश के साथ शामिल होगी। श्रीमद् भागवत कथा वाचक महाराज हिमेश शास्त्री 24 अप्रैल तक कथा करेंगे। बताया कि 25 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति, भंडारा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 26 अप्रैल को सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समिति पदाधिकारियों और सदस्यों ने अंतिम रूप दिया। अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी और शिप्रा रस्तोगी ने महामंत्री अमन अग्रवाल को सम्मानित भी किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने