मेरठ। संवाददाता
मेरठ मंडल के बुलंदशहर में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय के प्रथम शैक्षिक सत्र की शुरुआत की तैयारी हो गई है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं अनाथ बच्चों को इसमें प्रवेश मिलेगा। कुल 80 छात्र-छात्राओं का प्रवेश होगा। 31 मई तक आवेदन जमा करने होंगे। प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जून को होगी। इसमें चयनित बच्चों को कक्षा छह से कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी।
उपश्रमायुक्त मेरठ क्षेत्र राजीव कुमार सिंह ने बताया अटल आवासीय विद्यालय के संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिए। विद्यालय में मेरठ मंडल के छह जिलों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं अनाथ बच्चों को प्रवेश मिलेगा। दस से 13 वर्ष आयु के बीच वाले बच्चे ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे। प्रवेश पाने वाले बच्चों का जन्म एक मई 2010 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद नहीं होना चाहिए। पंजीकृत श्रमिक पंजीयन के बाद तीन साल की सदस्यता अवधि पूरी कर चुके हो, ऐसे श्रमिकों के बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा। 80 सीटों में 40 बच्चों के लिए होगी, जिसमें 20 सीटें अनारक्षित, 11 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग, आठ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी। 40 बालिकाओं के लिए सीटों में इसी तरह से प्रवेश के लिए सीटें आरक्षित होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए भी आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
उप श्रम आयुक्त मेरठ क्षेत्र राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ मंडल का अटल आवासीय विद्यालय बुलंदशहर के सिकंदराबाद के गांव कौदू में स्थापित किया गया है। इस विद्यालय के प्रथम शैक्षिक सत्र में कक्षा छह में 40 छात्र तथा 40 छात्राओं के प्रवेश होंगे। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी। दिव्यांग 6 बच्चों को परीक्षा में 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उनके सहयोग के लिए नियमानुसार सहायक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ऐसे डाउनलोड और जमा करें आवेदन पत्र : उपश्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया आवेदन पत्र संबंधित जिलों की वेबसाइट से तथा जिलों के श्रम विभाग के सभी कार्यालयों, सीडीओ, बीएसए, जिला प्रोबेशन अधिकारी दफ्तर, तहसील मुख्यालय, डीआईओएस दफ्तर, मंडलायुक्त दफ्तर से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। एनआईसी की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउन लोड करके, उसे भरकर तीन फोटो के साथ जिलों में श्रम विभाग के दफ्तरों में 31 मई 2023 तक जमा करने होंगे।