मेरठ। संवाददाता
क्रांति दिवस पर नोबल पब्लिक स्कूल, विजडम ग्लोबल पल्लवपुरम, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल तथा आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं को शहीद स्मारक पहुंचे। अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया। राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की पांच गैलरी में क्रांतिकारियों की शौर्य गाथा देख बच्चे जोश में भर गए। बच्चों ने शहीद स्मारक परिसर में मानव शृंखला बनाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
आर्मी पब्लिक स्कूल से शिक्षिका आशा कोटनाला तथा इरम जमाल खान छात्र-छात्राओं को लेकर शहीद स्मारक पहुंचीं। बच्चों ने अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से संबंधित जानकारी संग्रहालय सहायक हरिओम शुक्ला ने दी। सुरक्षा का जिम्मा भूतपूर्व सैनिक जयकार सिंह सोहन प्रसाद और संदीप कुमार ने संभाला।
विजडम ग्लोबल स्कूल से प्रभात शर्मा, कुमकुम, कुनाल, गुरुसिमरन, श्रुति, अनु शर्मा तथा अर्पणा ने शहीद स्मारक एवं राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण कराया। गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय एवं शहीद स्मारक के शैक्षिक भ्रमण में कक्षा नौ व कक्षा दस के विद्यार्थी शामिल रहे। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज त्यागी, सविता शर्मा, रचना अग्रवाल, अंजलि त्यागी व अभिषेक कुमार ने शहीदों को नमन किया।
आज पहली बार संग्रहालय और शहीद स्मारक का भ्रमण कर जाना कि किस तरह से हमारे क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी और अपनी और अपनों की कुर्बानियां देकर आजादी दिलाई थी।
- अंजलि त्यागी, शिक्षिका, नोबल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड
.....
राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय पूरी तरह से 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित है। यहां 1857 में मेरठ से शुरू हुई क्रांति से लेकर 1947 में देश को आजादी मिलने तक पूरी क्रांति गाथा सिलसिलेवार प्रदर्शित है।
- हरिओम शुक्ला, राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय