मेरठ : अरुण सिंह अन्ना क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाबला स्टैंग योद्धा व डीएवी के बीच होगा

 


मेरठ। संवाददाता

13वें ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में स्टैग यौद्धा व डीएवी मेरठ के बीच फाइनल मुकाबला होगा। 

आयोजन सचिव व क्रिकेट सचिव अतहर अली मेरठ में आईटीआई साकेत के मैदान पर सोमवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मैचो में पहले सेमीफाइनल मैच में स्टैग यौद्धा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया।  स्टैग योद्धा 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। प्रतीक  ने  55 रन, अरमान ने 44 रन, सज्जवल ने 30 रन बनाये। आहद, रितुराज व प्रज्ञा को दो-दो  विकेट मिले। जेएमएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़ 19.1 ओवर में 170 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। प्रज्ञा ने 60 रन, विपुल ने 30 रन, आरिश ने 28 रन बनाये। फईम खान ने चार, जैद दो, यश और उपलक्ष को एक-एक विकेट मिला। 



दूसरे मैच में डीएवी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीएवी 19 ओवर में 137 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। आहान ने 50 रन व अराध्या ने 15 रन बनाये। शिव ने दो, सूर्याश ने तीन व विपिन ने तीन विकेट लिये। नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलन्दशहर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 स्न बनाये। प्रयांशु ने 84 रन, कृष ने 24 रन बनाये। अमान, हर्ष को दो-दो, आराध्य व आहान को एक-एक विकेट मिला।



मुख्य अतिथि दीपक त्यागी, नवीन त्यागी, विनित त्यागी ने फईम खान व आहान को मैन ऑफ दा मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। समापन व पुरस्कार वितरण 12 बजे आईटीआई के मैदान पर दीपक त्यागी फ्लाईट इंजीनियर इन्डियन आर्मी व डॉ० विनीत त्यागी स्पोर्टस ऑफिसर डीएवी के द्वारा किया जायेगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने