मेरठ : फुल लाइफ स्टडी में पेस्टल ऑन पेपर के बारे में दी जानकारी

 



मेरठ। संवाददाता

राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश संस्कार भारती मेरठ महानगर मेरठ एवं इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2023 में आज प्रसिद्ध युवा चित्रकार अनस सुल्तान द्वारा फुल लाइफ स्टडी में पेस्टल ऑन पेपर के विषय में विस्तार से सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।




अनस द्वारा छात्रों को बताया गया कि आयल और ऐक्रेलिक से पहले का स्टेप होता है ड्राइंग ऑन पेस्टल पेपर। इसी के द्वारा हम आसानी से कंपोजीशन ड्राइंग कलर को समझ पाते हैं। इस अवसर पर अन्य महाविद्यालयों से आए छात्रों में मुजफ्फरनगर से प्राची जैन, नोएडा से अंजुम, दौराला से ललित, मवाना से अमित, हिमांशु, प्रेरणा, प्राची, अनन्या, रचना, पायल, पूजा, अर्पिता आदि ने कार्यशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी एवं संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री डॉ. सुधाकर आशावादी, विभाग प्रमुख शीलवर्धन ने अतिथि कलाकार अनस सुल्तान को पटका पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम संयोजिका एवं राज्य ललित कला अकादमी की  प्रशिक्षक डॉ० दिशा दिनेश द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र शर्मा एवं विभाग की छात्राओं में तुबा, विशाखा, प्रीति, समरीन, निदा, कृतिका, नंदिनी, निशू, लक्ष्मी आदि का विशेष सहयोग रहा।







Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने