मेरठः वरिष्ठ कलाकार जेएस माथुरी द्वारा छात्र-छात्राओं के समक्ष डेमोंसट्रेशन दिया

 


मेरठ। संवाददाता

राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश, संस्कार भारती मेरठ महानगर मेरठ एवं इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2023 के अंतर्गत मंगलवार को वरिष्ठ कलाकार जेएस माथुरी द्वारा छात्र-छात्राओं के समक्ष डेमोंसट्रेशन दिया गया।

जिसमें कलाकार ने बिंदु लाइन की उपयोगिता को अपने चित्रों में प्रदर्शित कर उसके महत्व को समझाया। कलाकार जेएस माथुरी द्वारा छात्रों के समक्ष विभिन्न आकृतियां राम, कृष्ण, सीता, हनुमान को एक लाइन के माध्यम से कैसे बनाया जा सकता है। विस्तार से छात्रों को समझाया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष  अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर शिवाली अग्रवाल और प्रशिक्षक डॉक्टर दिशा दिनेश द्वारा कलाकार  जेएस माथुरी को पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य प्रवक्ताओं में डॉ  एकता चौधरी, डॉ निकहत, विनीता गुप्ता  ममता त्यागी एवं जितेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने