मेरठ : एम.पी.एस स्कूल पल्लवपुरम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

 



मेरठ । संवाददाता

मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम में छात्रों के आंखों की जांच हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। 

इस दौरान विद्यालय में वेदांता आई केयर के सीनियर नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर विभूति शरण ,एमबीबीएस ,एमएस (आई)  द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों का आई चैकअप किया गया। 

आंखों की जांच के साथ ही उन्होंने बच्चों को पौष्टिक भोजन का सेवन करने तथा नित्य व्यायाम की भी सीख दी। 

डॉक्टर विभूति शरण ने बताया आजकल के बच्चे टीवी व मोबाइल का अधिक प्रयोग करते हैं जिस कारण आंखों में जलन व पानी आना जैसी समस्याएं होती हैं इससे बचने के लिएनियमित रूप से बच्चों की आंखों का चेकअप कराते रहना चाहिए।

अभिभावकों द्वारा विद्यालय के इस प्रयास की भरपूर सराहना की गई।

प्रधानाचार्या मुक्ति मनोचा  ने बच्चों को अधिक मोबाइल का प्रयोग ना करने की सलाह देते हुए कहा कि आंखें हमारे जीवन का अमूल्य खजाना है अतः कोई भी परेशानी होने पर अपने अभिभावकों को अवश्य बतायें। उन्होंने इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताया कि एमपीएस ग्रुप अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति पूर्णतया प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने