मेरठ : मेरठ पब्लिक स्कूल व राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने जीते मैच

 




मेरठ। संवाददाता

सोमवार को आईटीआई के क्रिकेट मैदान पर 13वें ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में मेरठ पब्लिक स्कूल ने आईटीआई क्रिकेट एकेडमी इलेक्ट्रीकल को तथा दूसरे मैच में राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने बीएनजी इंटर स्कूल को हराकर अपने लीग मैच जीते ।



क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आईटीआई के मैदान पर मुख्य अतिथि चेयरमैन आईटीआई एवं स्टैग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विवेक कोहली ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्गीय अरुण सिंह अन्ना के पिता एसएन सिंह ने की। इस अवसर पर सीपी अग्रवाल प्राचार्य आईटीआई, संदीप सिंघल, रजनीश कौशल, नासिर सैफी, अरमान अंसारी, कुलदीप वर्मा रहे। मुख्य अतिथि विवेक कोहली को एसएन सिंह, सीपी अग्रवाल, रजनीश कौशल, नासिर सैफी व क्रिकेट कोच एवं आयोजन सचिव अतहर अली ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।



प्रतियोगिता के पहले मैच में आईटीआई इलेक्ट्रिकल क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। बैटिंग करते हुए वाशू ने 51, अंगत ने 28 रन बनाए। गेंदबाज अमृततांश, नैतिक और विशेष ने दो-दो विकेट लिए। मेरठ पब्लिक स्कूल 13.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैंच जीत लिया। नैतिक ने 57, अमृताताश ने 27 रन बनाए। गेंदबाद नैतिक को दो और जय यादव को तीन विकेट मिले। मैच का मैन ऑफ दी मैच नैतिक रहे।



दूसरे मैच में टॉस बीएनजी इंटरनेशन स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। हनी ने 41, प्राजन आर्यन ने 12 रन बनाए। शिखर और ऋषभ ने तीन-तीन विकेट लिए। राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल की टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीवेश ने 24, रचित ने 19 व शेखर ने 13 रन बनाए। आर्यन ने तीन, अनिरुद्ध ने एक व सक्षम ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ दा मैच ऋषभ को दिया गया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज जूनियर वर्ग में दो लीग मैच खेले जाएंगे।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने