मेरठ। संवाददाता
सोमवार को मदर्स डे के उपलक्ष्य में एसएस पब्लिक स्कूल मिशन कंपाउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शित किए समारोह में बच्चों के साथ ही माताओं को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संयोजन एसएस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य निशा भटनागर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य निशा भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने संदेशों, गीतों और कार्यक्रमों के द्वारा अपनी मम्मियों के प्रति भावुक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही जिन बच्चों ने मांओं को समर्पित पेंटिंग और ग्रीटिंग कार्ड बनाए उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ ही मां को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चे द्वारा वेस्ट मटेरियल से तैयार की गई उपयोगी एवं आकर्षक वस्तुओं को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। बच्चों और उनकी मम्मी होगा विभिन्न भी खिलाएंगे और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
दूसरी ओर, गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 10 के छात्र छात्राओं ने "मेरी मां" विषय पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जूनियर सेक्शन में मां के विभिन्न स्वरूप पर रंगोली का निर्माण करके मां के प्रति अपना प्रेम समर्पित किया। नर्सरी सेक्शन में ग्रीटिंग्स कार्ड बनाए। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज त्यागी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सभी के जीवन में माता और पिता दोनो के महत्व से सभी को अवगत कराया।