मेरठ। संवाददाता
सोमवार को रोटरी क्लब मेरठ विराट की ओर से डीएम दीपक मीणा को सम्मानित किया। उन्हें अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंडर का स्वरूप भेंट किया।
इस दौरान रोटरी क्लब मेरठ विराट के अध्यक्ष अंशुल, सचिव कपिल गुप्ता, चेयरमैन राजीव अग्रवाल, चेयरमैन राजीव गुप्ता, कपिल गोयल रहे। प्रोजेक्ट चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि गत दिवस रामलीला ट्रस्ट भवन के सभागार में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3100 के मंडलाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा की अधिकारी यात्रा सम्पन्न हुई थी। जिसमें रोटरी क्लब मेरठ विराट की ओर से 23 सीटर बस श्रीगंगा मोटर कमेटी मेरठ को सौंपी थी। इस कार्यक्रम में भी डीएम दीपक मीणा को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहना था, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे।
