मेरठ: नवनिर्वाचितमेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कार्यभार संभाला

 


मेरठ। संवाददाता

भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के बीच सोमवार को नवनिर्वाचित मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने पद-कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने शपथ ग्रहण से वंचित रहे एआईएमआईएम के चार पार्षदों को भी भी एक-एक करके शपथ दिलाई।

नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक करते मेयर


सोमवार को नगर निगम स्थित दफ्तर में मंत्रोच्चार के बीच मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कार्यभार संभाला। इससे पहले नगरायुक्त, अपर नगरायुक्त व नगर निगम के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि शहर के नालों की सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। बरसात से पहले सभी नाले साफ हों। इसके लिए वह लगातार प्रयास करेंगे। 



उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का कोई विवाद नहीं। सभी को सम्मान करना चाहिए। अब सभी मिलकर काम करेंगे। इस दौरान नगर निगम पुलिस छावनी में तब्दील रहा। दूसरी ओर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने एआईएमआईएम के चार पार्षदों को शपथ दिलाई। सीसीएसयू में शुक्रवार को ऑडिटोरियम में एआईएमआईएम पार्षदों की शपथ नहीं हो पाई थी। मेयर ने पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद कहा कि विवाद छोड़कर क्षेत्र के विकास में ध्यान लगाए।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने