विश्व दूरसंचार दिवस : शिकायत लेकर आए पेंशनरों को निस्तारित मिली समस्याएं

 



- राष्ट्रीय पेंशन अदालत का दूरसंचार नियंत्रक लेखा दूरसंचार दफ्तर में किया अदालत

- कुल सात शिकायतें आई, सभी का निस्तारण मिला, पेंशनरों हुए खुश, धन्यवाद दिया

मेरठ। संवाददाता

विश्व दूरसंचार दिवस के मौके पर बुधवार को कार्यालय नियंत्रक संचार लेखा उत्तर प्रदेश पश्चिम परिमंडल मेरठ दिल्ली रोड में कार्यक्रमों का आयोजन किया। राष्ट्रीय पेंशन अदालत में पेंशनरों की सात समस्याएं दर्ज, लेकिन यह सभी निस्तारित मिली। दूसरी ओर, पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र व सीपीएमएस संबंधी जानकारी कार्यशाला में दी। इसमें पेंशनरों को सीएफसी सेंटरों व मोबाइल पर जीवन प्रमाण पत्र बनाने और ऑनलाइन ही समिट करने का प्रशिक्षण दिया।



नियंत्रक संचार लेखा उत्तर प्रदेश पश्चिम परिमंडल मेरठ निर्दोष कुमार यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सात शिकायतें आई, सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद दूसरे कार्यक्रम में पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र एंव सीपीएमएस संबंधी जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें 50 से अधिक पेंशनरों को सीएफसी सेंटर अथवा मोबाइल पर जीवन प्रमाण पत्र बनाने तथा ऑनलाइन ही समिट करने की जानकारी लेखाधिकार नरेंद्र कुमार तथा सहायक लेखाधिकारी सुशील कुमार मौर्य दी। कई पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए गए। कार्यशाला में संचार से सशक्तिकरण को लेकर भी चर्चा की।



जागरूकता कार्यक्रमों में दी जानकारी : नियंत्रक संचार लेखा दूरसंचार विभाग की ओर से संचार से सशक्तिकरण विषय पर कनोहर लाल कालेज तथा मोहिउद्दीनपुर गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कनोहर लाल डिग्री कालेज में संयुक्त नियंत्रक अंजुलता ने किस प्रकार से युवा संचार क्रांति का उपयोग करक स्वरोजगार की तरफ मुड़ कर कार्य कर सकते है, इसकी विस्तार से जानकारी दी। मोहिउद्दीनपुर गांव में लेखाधिकारी गौरी शंकर तथा सहायक लेखाधिकारी अंकिता गर्ग ने गांवों में संचार सशक्तिकरण का किस तरह से लाभ हो रहा इस पर चर्चा की।


शिकायत पर अपना कड़ा रूख, समस्या हल मिली तो दी बधाई : कार्यशाला में पेंशनर प्रेमचंद ने कम्युनिटी वेल्यू एवं एरियर भुगतान नहीं होने की शिकायत की। एक अन्य साथी रामचंदर की भी शिकायत बताई इसी बीच आरसी शर्मा ने अपनी शिकायत बताई। इस पर नियंत्रक संचार लेखा निर्दोष कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब कर लिया। रिपोर्ट मांगी और कहा कि दोषी को तुरंत चार्जशीट की जाएगी। प्रेमचंद की शिकायत निस्तारित मिली, इस पर नियंत्रक संचार लेखा ने पेंशन सेक्शन के सहायक लेखाधिकारी सुशील कुमार मौर्य के साथ ही लेखाधिकार नरेंद्र कुमार समेत पूरी शाखा को शिकायतों के समय से निस्तारण के लिए बधाई दी। पेंशनरों ने भी सभी का आभार जताया।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने