मेरठः जिंदगी में अहम हो गया इंटरनेटः सूर्यकांत

 


सशक्तिकरण के लिए अहम है सूचना और संचार तकनीक
टेलीकम्युनिकेशन की कोरोना काल में अहमियत बढ़ी
वीडियो काँल पर होने लगी बैठक, समय धन की भी हो रही बचत
टेलीकम्युनिकेशन ने बदल दी जिंदगी



मेरठ। संवाददाता

दी इन्स्टीटयूशन ऑफ इन्जिनियर्स (इंडिया) मेरठ सेंटर एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक यूपी (पश्चिम) के तेजगढ़ी स्थित कार्यालय के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत के साथ हुआ। आईईआई मेरठ सेंटर के चेयरमैन एमएल जैन ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीएस मुख्य महाप्रबन्धक बीएसएनएल यूपी (पश्चिम) सूर्यकांत रहे। विशिष्ट अतिथि आईटीएस पीजीएम राजदेव तथा आईपी एंड टी (बीडब्लू) पीपी श्रीवास्तव, आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन पंकज गुप्ता रहे।


 

कार्यशाला में सूचना एवं संचार तकनीकों के द्वारा सबसे कम विकसित देशों का सशक्तीकरण विषय पर बीएसएनएल  एजीएम (मोबाइल) आशीष कुमार, एडीटी (आईटी) अमित कुमार बंसल, तथा एसडीई अर्चना अरोडा, अपने तकनीकी वक्तव्य दिए। संगोष्ठी में अतिथियों एवं वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यकम का समापन पर इन्स्टीटयूशन ऑफ इन्जिनियर्स मेरठ सेंटर के मानद सचिव  आरपी अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन रजनीश कुमार ने किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने