बागपत : दिव्यांश गर्ग ने सीईटी परीक्षा में ऑल इंडिया में प्राप्त की 10वीं रैंक

   




बागपत । संवाददाता 


बड़ोत निवासी दिव्यांश गर्ग पुत्र डॉ देवेश गुप्ता ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सीईटी परीक्षा 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 10वीं रैंक प्राप्त की ।



दिव्यांश गर्ग ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि उन्होंने घर पर रहकर अपने आप तैयारी की थी दिव्यांश ने 2023 में इंटर की परीक्षा ग्रॉवेल स्कूल बडोत से 95% अंको से पास की ।दिव्यांश गर्ग ने बताया सफलता के लिए कड़ी मेहनत तथा रिवीजन आवश्यक है । दिव्यांश की सफलता पर उसके पिता डॉ देवेश गुप्ता विभागाध्यक्ष दुग्ध विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग जनता वैदिक कॉलेज बड़ोत व माता संगीता गर्ग इग्नू में काउंसलर हैं । परिवार के सदस्य दिव्यांश की सफलता से गदगद हैं। दिव्यांश गर्ग के पिता डॉ देवेश कुमार ने बताया दिव्यांश की बहन बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है। दिव्यांश की इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांश ने पूरे बागपत जनपद का गौरव बढ़ाया है । हम इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा अगले सप्ताह दिव्यांश को लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से सम्मानित किया जाएगा ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने