बागपत । संवाददाता
वेदिक कन्या डिग्री कॉलेज टटीरी में चल रहे 4 दिवसीय योग शिविर का आज (बुधवार) को समापन हो गया ।
वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज मैं चार दिवसीय योग शिविर का समापन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया । वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में चल रहे योग शिविर के अंतिम दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विशेष रूप से साधक छात्राओं ने विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। योग शिविर में प्रोफेसर सुधीर कुमार, डॉ निर्मला, शिल्पा वर्मा, प्रवीण कुमार झा, सुमन शर्मा ने छात्राओं को योग का जीवन में महत्व तथा योग की विधियों के विषय में विस्तार से प्रेरित करते हुए समझाया । इस अवसर पर कॉलेज कार्य समिति के उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने करो योग रहो निरोग को जीवन में सार्थक करते हुए अपने जीवन से रोगों को भगाए ।
महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने शिविर में प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं ने महाविद्यालय से बाहर घर, मोहल्ले एवं निकट के पार्कों में योग कराने का संकल्प लिया । प्राचार्य डॉ कमला अग्रवाल ने कहा योग सभी रोगों का वैध है पुरातन परंपरा से भारत में योग का महत्व है प्रोफेसर सुधीर कुमार एसएसवी कॉलेज हापुड़ ने विशेष रुप से छात्राओं के पौष्टिक भोजन व दैनिक क्रियाकलापों के बदलाव को जीवन को स्वस्थ रखने का मुख्य कारण बताते हुए योग का महत्व बताया । शिविर काल में छात्राओं मैं चंचल, मोनू शर्मा, पायल, मुस्कान, निधि, भारती, अनन्या आदि ने विशेष सहयोग किया एवं राम किशोर, प्रेमवती, अनिल, संजय सैनी के निर्देशन में संपूर्ण व्यवस्था आयोजित की गई।


