मेरठ। संवाददाता
सोमवार को वक्फ कमेटी हजरत बाले मियां व अंजुमन सूफिया की बैठक वक्फ कार्यालय हजरत बाले मियां नौचंदी में हुई। इसकी अध्यक्षता इकराम अंसारी और संचालन जाहिद खां ने किया।
बैठक में मुफ्ती मोहम्मद अशरफ ने कहा कि 15 मई से 15 जून तक के लिए मेला नौचंदी लगाया गया है। 12 दिनों में भी व्यवस्था पूरी नहीं हुई। वक्फ को लाइट का कनेक्शन भी 27 मई को दिया गया। 1019वां उर्स अंधेरे में ही शुरू करना पड़ा था। बैठक में निर्णय लिया कि प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा और नौचंदी मेले को 25 जून तक कराने की मांग करेगा। आफाक खां, सूफी ग्यास, आफताब आलम, अख्तर आलम, नदीम खां, राजकुमार, ताहिर अब्बासी, वरूण त्यागी, सूफी मुन्ना, मोहम्मद रिहान, सरफराज सैफी, मोहम्मद फारुक ठेकेदार रहे।