बागपत । संवाददाता
बागपत जनपद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लाला अर्जुन सिंह की 31 वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी रुकमणी देवी व उनके पुत्र अभिमन्यु गुप्ता एवं संजय जिंदल के सहयोग से आगामी बुधवार दिनांक 28 जून 2023 को प्रातः 10:00 बजे से साय 2:00 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में निशुल्क श्रवण यंत्र वितरण एवं नंबर के चश्मे भी वितरित किए जाएंगे ।
यह शिविर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला रेडक्रॉस समिति बागपत, लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 वन, दृष्टि दूत फाउंडेशन, फाउंडेशन व इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी बागपत के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय कृष्णा देवी जैन एवं स्वर्गीय राम नारायण जैन की स्मृति में शशि भूषण जैन एवं सुषमा जैन के सहयोग से जनसेवा हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
लायन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि श्रवण यंत्र मशीनों से कानों की जांच करने के उपरांत डॉक्टर की सलाह अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे । रोगी को आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा । मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने हेतु कोई भी आईडी वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड की फोटो कॉपी लानी आवश्यक है । शिविर की सफलता के लिए मुख्य संयोजक अभिमन्यु गुप्ता, संजय जिंदल, ईश्वर अग्रवाल, अमीनगर सराय, पंकज गुप्ता अध्यक्ष गुडविल सोसायटी, संदीप अग्रवाल अध्यक्ष लायंस क्लब, दीपक गोयल जॉन चेयरमैन, मनोज गोयल अध्यक्ष बागपत व्यापारी संघ, डॉक्टर कमला अग्रवाल, अलका गुप्ता, सुरेश जिंदल, सतीश जिंदल, गौरव आर्य, विभोर जिंदल, वरुण जिंदल आदि ने जनसंपर्क अभियान चलाया ।
