मेरठ : बसपा छोड़ पंडित प्रवीन वशिष्ठ ने थामा कांग्रेस का दामन

 


मेरठ। संवाददाता

बसपा में मेरठ और सहारनपुर मंडल के ब्राह्मण समाज के कदावर नेता एवं प्रमुख समाजसेवी पंडित प्रवीन वशिष्ठ ने रविवार को लखनऊ में कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे एवं प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने पार्टी ज्वाइन कराई। उनके साथ उनके साथी एवं समर्थक भी बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।



रविवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल रहे। कार्यक्रम में मेरठ से बसपा नेता पंडित प्रवीन वशिष्ठ अपने साथियों के साथ पहुंचे और बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। लखनऊ में कांग्रेस में शामिल होने के दौरान पंडित प्रवीन वशिष्ठ के साथ पंडित सतेश्वर दत्त शर्मा, पंडित नत्थू राम शर्मा, पंडित आशु शर्मा, सुमित कुमार भी रहे। पिछले विधानसभा चुनाव में पंडित प्रवीन वशिष्ठ बसपा से किठौर विधानसभा सीट से प्रमुख दावेदार थे। 



बातचीत में पंडित प्रवीन वशिष्ठ ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और पार्टी के नेताओं से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा है। पार्टी के नीतियों और पार्टी के राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं के निर्देशन में सर्व समाज के हित में कार्य करेंगे। पंडित प्रवीन वशिष्ठ बसपा में मेरठ-सहारनपुर मंडल की ब्राह्मण भाईचारा कमेटी के संयोजक भी रहे। दो साल पहले मेरठ-सहारनपुर मंडल का ब्राह्मण प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का गढ़ रोड पर हसनपुर कदीम में आयोजन करके पंडित प्रवीन वशिष्ठ ने अपनी ताकत दिखाई दी। सम्मेलन के जरिए शक्ति प्रदर्शन में खरे उतरने पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद मिश्रा व अन्य बसपा नेता पंडित प्रवीन वशिष्ठ के घर भी गए थे। समाजसेवा के कार्यों में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले प्रमुख समाजसेवी और ब्राह्राण समाज के कद्दावर नेता पंडित प्रवीन वशिष्ठ के कांग्रेस ज्वाइंन करने पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने