बागपत : स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी लाला अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच व श्रवण यन्त्र वितरण कार्यक्रम में 531 मरीजों ने उठाया लाभ

 





बागपत । संवाददाता

आजादी के परवाने देश के प्रति जीवन समर्पित करने वाले सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लाला अर्जुन सिंह की 31 वी पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पुत्र अभिमन्यु गुप्ता के आवास पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें अर्जुन सिंह की पत्नी रुक्मणी देवी ने सभी को आशीर्वाद दिया और सभी ने स्वर्गीय लाला अर्जुन सिंह के संस्कारों से परिपूर्ण समाज की सेवा करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 C1, जिला रेडक्रॉस समिति बागपत, दृष्टि दूत फाउंडेशन फाउंडेशन अग्रवाल मंडी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, निशुल्क सरवन यंत्र वितरण एवं नंबर के चश्मे वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन आर्य समाज सूरजमल विहार के प्रधान अशोक गुप्ता ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर अशोक गुप्ता ने कहा की नेत्र ज्योति प्रदान करना सर्वोत्तम कार्य है। 



मुख्य वक्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सुभारती विश्वविद्यालय के डायरेक्टर लॉयन आलोक भटनागर ने कहा लायन वाद का उद्देश्य दीन हीन की सेवा करना है जिसे अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के सदस्य पूरे भारत में विशेष स्थान रखते हुए कर रहे हैं। 



इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन ने कहा कि प्रतिवर्ष 28 जून को नेत्र जांच शिविर एवं श्रवण यंत्र कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । 



कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला संयुक्त अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ एसके चौधरी ने कहा सभी को लाला अर्जुन सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।  



शिविर में तारा नेत्र संस्थान लोनी के मनीष उपाध्याय, रितेश राज, भारत बंसल, गजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, अंकुर कुमार, राहुल ने 531 नेत्र रोगियों एवं कान के रोगियों की जांच की । जिसमें से 407 मरीजों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए । 13 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु लोनी भेजा गया। 26 कम सुनने वाले स्त्री, पुरुषों को श्रवण यंत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। 



तथा सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल ने की । 


कार्यक्रम में सचिव पंकज गुप्ता, रीजन चेयरमैन लॉयन प्रवीण गुप्ता, डॉक्टर जेएस शर्मा, प्रदीप नैन, वीरेंद्र त्यागी, डॉ रामलाल, अशोक कुमार, राहुल गुप्ता, डॉक्टर कमला अग्रवाल, अलका गुप्ता, आशुतोष मित्तल, प्रमोद जैन, अंकित जिंदल, सतीश जिंदल, सुरेश जिंदल, मनोज आर्य, आर्य भूषण आर्य, संजय जिंदल, विभोर जिंदल, पूनम, कौशल त्यागी, प्रोफेसर डॉक्टर सोबरन सिंह, मनोज मित्तल, लॉयन दीपक गोयल, आशीष गोयल, मास्टर मूलचंद, मनोज गोयल, कपिल गुप्ता, बृजभूषण गोयल, लॉयन संतोष गुप्ता, सुदेश जिंदल, प्रीती जिंदल, तानिया जिंदल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने