मेरठ : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को लेकर हुई मंडलस्तरीय कार्यशाला

 



मेरठ। संवाददाता

आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर में एक दिवसीय मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में गुणवत्तापरक सुधारों एवं संचालन हेतु रणनीति विकसित करना विषय पर चर्चा की। 

सर्वप्रथम राज्य परियोजना कार्यालय से आई टीम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।  इसके पश्चात एडी बेसिक दिनेश कुमार यादव द्वारा लखनऊ से बालिका यूनिट की टीम का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन से कार्यशाला का आरंभ किया गया। जिसमें केजीबीवी की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए सुधारों की आवश्यकता हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया गया और उस पर चर्चा भी की गई। 



राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आई टीम के सदस्य सरिता सिंह, आरती गुप्ता एवं सपना शर्मा द्वारा केजीबीवी के महत्वपूर्ण विजन, नवाचार एवम् महत्वपूर्ण मुद्दे, बेस्ट प्रैक्टिसेज आदि पर प्रकाश डाला गया। जैसे- वंचित एवं ड्राप आउट बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना, खान एकेडमी एवं आईआईटी गांधीनगर के कार्यक्रमों से बालिकाओं को जोड़ना, जिससे बालिकाएं गणित एवं विज्ञान विषय में पारंगत हो सकें। 





गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समग्र विकास पर रणनीति युक्त कार्य करना, मिशन शक्ति, मीना मंच, खेलकूद, प्रार्थना सभा, भोजन, ट्रैकिंग एवं रोस्टर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्यशाला में विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए चर्चा परिचर्चा की गई और केजीबीवी के कार्मिकों को इससे अवगत कराया। साथ ही उनके कार्य एवं दायित्वों पर चर्चा एवं आगामी कार्ययोजना निर्मित कर उसके अनुसार कार्य करें, इस विषय बिंदु पर प्राथमिकता से एवं गंभीरता से कार्य किया जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के उच्चीकृत हेतु विज्ञान एवं गणित विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। 



कहा कि हमें अपने विद्यालयों को बहुत ही सुंदर स्वच्छ एवं श्रेष्ठ बनाना है जिससे कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को सफल बनाने का स्वप्न साकार हो सके। स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा गया कि अगर परफॉर्मेंस नहीं तो रिन्यूअल भी नहीं किया जाएगा। साथ ही मूल्यांकन बच्चे का नहीं, शिक्षक का होता है इसीलिए प्रत्येक छात्रा के ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षिकाओं को प्रेरित किया गया कि बालिकाओं में आत्मविश्वास जागृत किया जाए और सपने दिखाते हुए उनको हकीकत में बदलने का पूरा प्रयास किया जाए जिससे की उनका आगामी भविष्य संवारा जा सके।

कार्यशाला में मेरठ मंडल के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के समस्त कार्मिक एवं एआरपी द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच संचालन जिला समन्वयक प्रशिक्षण रश्मि अहलावत द्वारा किया गया। कार्यशाला का समापन उप निरीक्षक पवन भाटी द्वारा आईआईएमटी के चेयरमैन एवं परियोजना लखनऊ से आई टीम को धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कौसर जहां, शिप्रा बिश्नोई, राजरानी, शिखा, बबीता, सनी, जसप्रीत, पूनम, अर्चना, डॉ. सुधीर कुमार, अश्विनी कालरा और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा मयंक मिश्र का योगदान रहा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने