मेरठः दिल्ली विज्ञान भवन में संवाद में शामिल हुए मेरठ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य

 


मेरठ। संवाददाता

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित "संवाद" कार्यक्रम में मेरठ पब्लिक स्कूल समूह के प्रधानाचार्यो को सम्मिलित होने का सुअवसर मिला।

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के साथ संवाद कार्यक्रम में मेरठ पब्लिक स्कूल समूह के चार प्रधानाचार्यगणों डॉ शिखा कोक प्रधानाचार्या मेरठ पब्लिक स्कूल मेंन विंग,  राजीव गोयल प्रधानाचार्य मेरठ पब्लिक स्कूल वेद व्यास पुरी , रचना शर्मा प्रधानाचार्या मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स एवं कैप्टन प्रवीण रॉय समसारा वर्ल्र्ड्स एकेडमी को सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। 

एमपीएस पल्लवपुरम शाखा प्रधानाचार्य मुक्ति मनोचा ने बताया कि इस संवाद में आईएएस  संजय कुमार सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार,  निधि छिब्बर अध्यक्ष सीबीएसई  एवं सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने सभी प्रधानाचार्यगणों से एनईपी 2020 को लागू करने एसीएफएफएस का परिचय देने ,व्यवसायिक कौशल पर आधारित शिक्षा को लागू करने एवं विद्यालय स्तर पर एटीएल प्रयोगशालाओं को प्रयोग में लाने आदि विषयों पर वार्तालाप किया।

जिसमें सभी प्रधानाचार्यगणों ने अत्यंत मनोयोग एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने सुझाव दिए।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने