दानवीर भामाशाह के जन्मदिन को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए : अभिमन्यु गुप्ता
बागपत । संवाददाता
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद बागपत के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जिला अधिकारी बागपत जेपी सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन के द्वारा मांग की गई । जिसमे दानवीर सेठ भामाशाह के जन्मदिन 29 जून को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए ।
जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की दानवीर सेठ भामाशाह ने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व धन अर्पित कर दिया था। ऐसे महान व्यक्ति के जन्मदिन को व्यापारी दिवस घोषित करने से समस्त व्यापारी समाज अपने को गौरवान्वित महसूस करेगा।
इस अवसर पर बागपत नगर अध्यक्ष मनोज गोयल, युवा जिला अध्यक्ष संजय गर्ग, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता, भाजपा नेता बृजेश गोयल आदि उपस्थित रहे।
