------ सुबह व शाम के समय तालाब किनारे टहलने वाली महिलाएं व बच्चे, रात के समय खेतो में काम करने वाले किसानों को हो रही भारी समस्या
बागपत । संवाददाता
सूरजपुर महनवा गांव में प्रधान के द्वारा लगवाई गई स्ट्रीट लाइटे एक महीना भी चल सकी। स्ट्रीट लाइटों के खराब होने से गांव में अंधेरे की समस्या बनी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव में तालाब किनारे एक माह पूर्व एक स्ट्रीट लाइट प्रधान द्वारा लगवाई गयी थी। जो करीब एक सप्ताह से बंद पड़ी हुई है, प्रधान से लगातार शिकायत के बावजूद भी स्ट्रीट लाईट को ठीक नही कराया जा रहा है। जिसके कारण सुबह व शाम के समय तालाब किनारे घूमने वाले ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ-साथ काफी समय गांव के अन्य हिस्सों में भी अनेको स्ट्रीट लाइटे खराब पड़ी हुई । जिनको न तो बदलवाया जा रहा है और न ही ठीक कराया जा रहा है । स्ट्रीट लाइटो के खराब पड़ा होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ।
महनवा गांव निवासी नाज़िम, वाशिम, आशीष, नशिम, अनुज, बबलू, विकास, अर्श, मुस्तकीम, ब्रजमोहन, रामप्रसाद आदि ने बताया कि गांव के कई हिस्सों में स्ट्रीट लाइटों के खराब पड़ा होने के कारण गांव में आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । तथा तालाब के किनारे लगी स्ट्रीट लाईट का फायदा पूरे गांव को मिला था जिसके कारण तालाब किनारे सुबह व शाम के समय महिलाएं , बच्चे आदि टहलने के लिए निकलते थे । अब लगभग एक सप्ताह से स्ट्रीट लाईट खराब होने के कारण टहलने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने की चेतावनी दी है ।
.jpeg)