मेरठ। संवाददाता
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर चार जुलाई से प्रस्तावित यातायात परिवर्तन को लेकर ट्रांसपोर्टरों की बुधवार को एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव के साथ बैठक हुई। इस दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के आवागमन को लेकर प्रतिबंध को लेकर विचार विमर्श किया। ट्रांसपोर्टरों ने अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान एसपी ट्रैफिक ने व्यवस्था में सहयोग मांगा और ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन भी दिया।
इस दौरान एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने ट्रांसपोर्टरों को जानकारी दी कि चार जुलाई से कांवड़ यात्रा के दौरान चार जुलाई से यातायात डायवर्जन लागू होगा। बताया कि किस रूट पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा और किस मार्ग से वाहनों का संचालन किया जाएगा। ट्रांसपोर्टरों ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ जोन के अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्योटी, मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के राकेश विज, वेद प्रकाश गुप्ता, संजीव गांधी, हरि गुप्ता, समीर कोहली, सरदार नरेंद्र सिंह निक्कू, परिवहन हैंडलिग रैक एसोसिएशन परतापुर के ताहिर खान, रिंकू शर्मा रहे।
ट्रांसपोर्ट एसोसिशन ने लिखा रेलवे को पत्र, कांवड़ यात्रा के दौरान नहीं आएगा रेलवे का रैक : यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ जोन के अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्योटी ने बताया कि इस दौरान रेलवे के रैक आ जाने पर ट्रकों को माल की ढुलाई करनी पड़ती है। परतापुर में रैक आते है तो वहां तो लोकल में ही ट्रकों से माल की ढुलाई कर ली जाती है। वहां किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं आती। क्योंकि कांवड़ मार्ग पर वाहन आते ही नहीं। ट्रांसपोर्टर पिंकी चिन्योटी ने बताया कि हालांकि रेलवे को पत्र लिखकर कांवड़ यात्रा की जानकारी देते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान कोई रैक मेरठ नहीं भेजने का आग्रह किया। इसे रेलवे ने स्वीकार भी कर दिया।


