मेरठ। संवाददाता
शहर कबाड़ी बाजार प्याऊ चौपला पर भारत सेल्स इलाहाबाद बैंक के सामने स्थित दुकान से मंगलवार रात में कुंबल कर बदमाशों द्वारा साढ़े सात लाख रुपये की चोरी कर लिए। वारदात की सूचना मिले पर व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश जताया। संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की तहरीर दिलाई और घटना के खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की।
संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री विजय आनंद अग्रवाल तथा मंत्री लल्लू मक्कड़ ने बताया कि शहर कबाड़ी बाजार प्याऊ चौपला पर भारत सेल्स इलाहाबाद बैंक के सामने स्थित पूर्व सभासद अखिलेश की रस्सी, पाइप आदि की दुकान है। वह थोक व्यापारी है। इनकी दुकान में कुंबल करके चोरों ने साढ़े सात लाख रुपये नगदी चोरी कर ली।
चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। व्यापारी से घटना की जानकारी ली। पुलिस को तहरीर दिलाई। व्यापारियों ने घटना के खुलासे, नकदी की बरामदगी करने तथा चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया। व्यापारी नेता लल्लू मक्कड़ ने कहा कि शहर के विभिन्न बाजारों में हो रही चोरियों को पुलिस-प्रशासन गंभीरता से लें और वारदात रोकने तथा बदमाशों की धरपकड़ के लिए रात्रि गश्त बढ़ाए।


