मेरठ : सड़क पर नमाज अदा नहीं करने की अपील की

 


मेरठ। संवाददाता

बुधवार को अल्वी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें लोगों से अपील की गईं कि ईद उल अजहा के मौके पर आपसी भाईचारा बनाए रखें। मस्जिदों से बाहर नमाज ना अदा करें। कुर्बानी की खुले में ना करें और मलवा सड़क पर ना डालें।

बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अतीक अल्वी ने तथा संचालन सह मीडिया प्रभारी शाहरूख अल्वी ने किया। बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि ईद की नमाज के मौके पर व्यवस्था बनाने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करेंगे। साथ ही लोगों से अपील की है कि ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सड़क तक सफें न पहुंचाएं। मस्जिदों, ईदगाहों में अंदर ही नमाज अदा करें। बैठक में जिला महासचिव हाजी फखरुद्दीन अल्वी, जिला कोषाध्यक्ष हाजी मेहराज अल्वी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अलीजान अल्वी, जिला संगठन मंत्री हनीफ फौजी, मीडिया प्रभारी डॉ परवेज अल्वी, सह मीडिया प्रभारी शाहरुख अल्वी, नूर मोहम्मद अल्वी, रियाजुद्दीन अल्वी, शकील अल्वी रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने