मेरठ : स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

 


मेरठ। संवाददाता

देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ के संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य आशीष शर्मा के आहवान पर बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ब्लड़ बैंक पीएलशर्मा चिकित्सालय मेरठ आयोजित किया। इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लियाष

देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ के संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य आशीष शर्मा ने बताया कि डॉ. कौशलेंद्र सिंह प्रमुख अधीक्षक/ब्लड बैंक इंचार्ज के मार्गदर्शन में शिविर चला इसमें रक्तदाता नितिन जायसवाल, नीरज कुमार, कपिल देव, रविंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, महावीर प्रताप सिंह, कुलवंत किशोर शर्मा, हरीश शर्मा रहे।

योगाचार्य आशीष शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक की समस्या, शुगर, नसों संबंधित समस्याओ, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद ज़रूरी है। आशीष शर्मा ने जन्म दिवल के मौके पर रक्तदान किया। संस्था से जुड़े लोगों ने अन्य शहरों, राज्यों में भी रक्तदान कर अपनी फोटो-वीडियो संस्था के साथ शेयर की।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने