बागपत : मानव उत्थान सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण

 



बागपत । संवाददाता 


मानव उत्थान सेवा समिति ने कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान चलाया।




एडवोकेट जोगिन्द्र धीर ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति के प्रेणता सद्गुरु सतपाल जी महाराज के आशीर्वाद से आज (रविवार) को टटीरी रेलवे रोड स्थित आश्रम की संचालिका महात्मा समीपा बाई की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान चलाया । जिसमे स्कूल प्रांगण में 50 पौधे रोपे गए ।





पौधारोपण कार्यक्रम में आश्रम के प्रधान लाला प्रमोद गोयल, अनिल गोयल, मास्टर गजराज शर्मा, शीशपाल, सोमबीर, प्रेमलता, ज्ञानेन्द्र धीर आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने