मेरठ : कलासाधक सम्मान से सम्मानित हुई रीना राघव, बाल कलाकार श्रेया ने सभी का मनमोहा

 





मेरठ। संवाददाता

संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा गुरु पूर्णिमा व्यास जंयती के उपलक्ष्य में नटराज पूजन व कलां साधक सम्मान समारोह का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रबंधन संस्थान मिल रोड मेरठ के सभागार में संस्था अध्यक्ष डॉ. मंयक अग्रवाल की अध्यक्षता में शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व नटराज पूजन के साथ हुआ। नटराज पूजन के अवसर पर ललित कलाओं में संलग्न कलासाधकों का सम्मानित किया। समारोह में सिंगर एवं भजन गायिका रीना राघव समेत अलग-अलग विद्याओं के कलाकारों को कलासाधक सम्मान से सम्मानित किया गया। मानसी डांस एकेडमी के बच्चों ने निदेशक मानसी अग्रवाल के निर्देशन में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों में शिव तांडव की प्रस्तुति सराहनीय रही। बाल कलाकार श्रेया ने भी डांस की प्रस्तुति से जरिए सभी का मन मोह लिया।


बाल कलाकार श्रेया



सर्वप्रथम संस्था का ध्येय गीत साधयति संस्कार भारती भारते नवजीवनम। सुरेन्द्र सिंह जी प्रचार प्रमुख रा०स्व०संघ मुख्य वक्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यास जंयती गुरु पूर्णिमा को संस्कार भारती नटराज पूजन के रुप में मनातीं है नटराज को सभी कलाओं का अधिष्ठापन माना जाता है । भगवान शिव का ही एक स्वरुप नटराज है ।यह सम्पूर्ण विश्व शिव की नृत्य वाला है । नटराज का नृत्य सृष्टि स्थिति संहार तिरोभाव और अनुग्रह इन पांच क्रियायों का प्रतीक है ।






नटराज पूजन के अवसर पर ललित कलाओं में संलग्न कलासाधकों का सम्मान किया जाता है। इस अवसर पर ललित कलाओं अन्तर्गत साहित्य संगीत नृत्य चित्रकला लोक कला भू-अंलकरण प्राच्य नाटक विधाओं से जुड़े कलाकारों को कलासाधक सम्मान से राम लखन पटेल, डॉ पंकज शर्मा, रुचि गुप्ता, प्रोफेसर पिंटू मिश्रा, डॉ संघर्ष शर्मा, सिंगर एवं भजन गायिका रीना राघव, राजेश माथुर जान्हवी टकसारिया, स्वाति शर्मा, डॉ. वंदना तोमर, सचिन खेड़ा, कर्नल संदीप मित्थल, उज्जवल सिंह को सम्मानित किया गया‌‌।





उपजिलाधिकारी सदर मेरठ ओजस्वी राज ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार भारती भारतीय कलाकारों को जोड़कर मंच प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। महानगर संस्कार भारती महामंत्री डॉक्टर दिशा दिनेश ने बताया कि संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा भारतीय संस्कृति व परम्परा अनुरूप ललित कलाओं को संरक्षित व संवर्धन निमित सुन्दर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन अर्चना जौहरी एवं डॉ. दिशा दिनेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर बालक बालिकाओं द्वारा की गई मनमोहक प्रस्तुति ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री डॉक्टर सुधाकर आशावादी, विभाग प्रमुख शीलवर्धन, गौरव दत्ता, राजीव, सार्थक, प्रोफेसर संजय कुमार, अक्षय गोयल, नंदिनी, भाजपा नेता आलोक शिशौदिया, कवि विनय नोंक रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल, अर्जुन, राजीव, सोनू का सहयोग रहा ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने