मेरठ : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत मेरठ में आईएएस पीसीएस निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ

 




मेरठ। संवाददाता

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजानान्तर्गत जनपद मेरठ में मंगलवार को सिविल सर्विसेज (आईएएस, पीसीएस) कोर्स की निःशुल्क कोचिंग केन्द्र एनएएस इण्टर कालेज मेरठ में तथा नीट, जईई कोर्स की निःशुल्क कोचिंग केन्द्र का एसडी इण्टर कालेज सदर मेरठ में संचालित किये जाने हेतु उदघाटन  समारोह आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर के प्रतिनिधि आशाराम, सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ, राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ, अमित शर्मा प्रबन्धक एनएएस इण्टर कालेज मेरठ, आभा शर्मा प्रधानाचार्य एनएएस इण्टर कालेज मेरठ, विजेन्द्र कुमार ध्यानी, अजीत कुमार चौधरी, रजत बालियान, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, संजय कुमार शर्मा, समाज कल्याण विभाग एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय सैल के कर्मचारी उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने छात्र/छात्राओं को अपने शैक्षिक अनुभव साझा करते हुए छात्र/छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने हेतु प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये गये तथा छात्रों द्वारा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित जिज्ञासा के प्रश्नों का जबाब दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना बताते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मेरठ में शैक्षिक सत्र 2023-24 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत एनएएस इण्टर कालेज में संचालित सिविल सर्विसेज (आईएएस, पीसीएस) कोर्स की निःशुल्क कोचिंग में 120-120 छात्रों के 02 ऑफलाईन बैच संचालित किये जायेंगे, नीट/जईई के 60-60 छात्रों का ऑफलाईन बैच एस0डी0इण्टर कालेज सदर मेरठ में दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक संचालित किये जा रहे है। शेष अन्य छात्र कक्षा से ऑनलाईन जुड़कर योजना का लाभ उठा सकते है। आभा शर्मा प्रधानाचार्य एन0ए0एस0 इण्टर कालेज मेरठ द्वारा योजना के संचालन में विद्यालय द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया तथा सभी का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन का समापन किया गया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने