मेरठ। संवाददाता
कपिल शर्मा शो मे फिल्म स्टार सनी देओल के सामने धमाल मचाकर लौटे मेरठ के टीवी-फिल्म कलाकार राजीव कुमार उर्फ जूनियर सनी देओल का भव्य स्वागत किया गया।
राजीव कुमार ने कपिल शर्मा शो में गदर टू का प्रमोशन करने आए फिल्म स्टार सनी देओल तथा अमिषा पटेल के सामने फिल्म गदर-टू, नरसिम्हा, घातक, घायल आदि फिल्मों के कई डॉयलॉग के जरिए गदर मचा दिया था। बेगमबाग स्थित रेट्रो लॉज रेस्टोरेंट में आयोजित समारोह में लोगों ने फूल माला पहनाकर तथा पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया।
जूनियर सनी देओल का स्वागत करने वालों में अनुरोध चौहान, शिवम सैन, राकेश ठाकुर, दीपू सिंह, एसके दीक्षित एडवोकेट, अलका चौधरी, अग्रिमा वाधवा, सुनीता चौधरी, जगदीश तेवतिया, साजिद सिकंदर, तपन शर्मा, गोपाल वैद्य रहे।