मेरठ : ट्रूकॉलर ने भारत में लॉन्च किया एआई.पावर्ड असिस्टेन्ट

 




मेरठ । संवाददाता


दुनिया के प्रमुख ग्लोबल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर ने भारत में ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट का लॉन्च किया है। यह असिस्टेन्ट ऐसा इनोवेशन है जो मशीन लर्निंग और क्लाउड टेलीफोनी के द्वारा सबसे उपयोगी कॉल.स्क्रीनिंग समाधान उपलब्ध कराता है। 

अब तक ट्रूकॉलर आपको दिखाता था कि आपको कौन फोन कर रहा है लेकिन अब आपकी ओर से आपका  ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट कॉलर के साथ बातचीत शुरू कर सकता है। ट्रूकॉलर में भारत के मैनेजिंग डायरेक्टरए रिशित झुनझुनवाला ने बताया। यह बेहद महत्वपूर्ण कदम है, इसकी मदद से लोग स्पैम और फ्रॉड कॉलर्स से बच सकेंगे। इस फीचर को हम पहले से कई बाज़ारों में पेश कर चुके हैं ,हमें खुशी है कि अब हम भारत में ट्रूकॉलर के प्रशंसकों के लिए यह सर्विस उपलब्ध कराने जा रहे हैं।


ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट एक कस्टमाइज़ेबल ,इंटरैक्टिव और डिजिटल फीचर है जो आपके लिए कॉल्स के जवाब देता है और इसकी मदद से आप अनचाहे कॉलर का फोन सुनने से बच सकते हैं। कॉलर क्या कह रहा है आप उसका लाईव ट्रांसक्रिप्शन स्क्रीन पर देख सकते हैं और जान सकते हैं कि कॉलर कौन है और वह आपको क्यों कॉल कर रहा है। इसके बाद आप यह फैसला ले सकते हैं कि आपको यह फोन सुनना है या नहीं  ,आप एक टैप के साथ कॉलर से अधिक जानकारी ले सकते हैं या चाहें तो इसे स्पैम मार्क कर सकते हैं।       


ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट 14 दिनों के ट्रायल के लिए फ्री उपलब्ध है, जिसके बाद सब्सक्राइबर रु 149 प्रति माह की शुरूआती कीमत पर ट्रूकॉलर प्रीमियम असिस्टेन्ट प्लान के तहत असिस्टेन्ट को शामिल कर सकते हैं ( लिमिटेड प्रोमोशनल डील के तहत रु 99 )। पहले इस सर्विस को यूएस एवं ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया था। जल्द ही इसे अन्य मार्केट्स एवं भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह असिस्टेन्ट शुरूआत में अंग्रेज़ी , हिंदी और ' हिंग्लिश ' को सपोर्ट करेगा। यूज़र विभिन्न एक्सेन्ट एवं शैलियों में ,अलग.अलग स्टाइल जैसे पेशेवर ,सभ्य या दोस्ताना में अपने पर्सनलाइज़्ड असिस्टेन्ट को चुन सकते हैं। 


ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट किस तरह आपके लिए कॉलिंग को आसान बनाएगा , आप अपने मनचाहे कॉल्स सुन सकेंगे और फ्रॉड एवं स्पैम कॉल्स सुनने से बच सकेंगे , इसके बारे में जानकारी के लिए देखें हमारा कॉल स्क्रीनिंग वेबपेज call screening webpage

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने