मेरठ। संवाददाता
जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट मेरठ के पदाधिकारी गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के उपकुलपति डॉ. चिन्मय पांडे से देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मिले। मेरठ के सभी पदाधिकारियों ने डॉ. चिन्मय पांडे से मेरठ में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने का आग्रह किया। जिसका उन्होंने आश्वासन दिया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा प्रज्जवलित 1926 से अखंड दीपक जिसको 2026 में लगातार प्रज्वलित होते 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं के उपलक्ष में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन और गायत्री महायज्ञ का आयोजन रोहटा रोड पर जल्द किया जाएगा। मेरठ के सभी पदाधिकारियों ने डॉ. चिन्मय पांडे से मेरठ में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने का आग्रह किया। पांच दिनों तक चलने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को उप कुलपति शांति कुंज हरिद्वार डॉ. चिन्मय पांडे ने संबोधित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान गायत्री परिवार ट्रस्ट के जिला संयोजक ओमकार सहारण, मीडिया प्रभारी दुष्यंत रोहटा, धर्मपाल त्यागी, सीमा सहारण, चंद्रशेखर चौहान, सतवीर चौधरी, जितेंद्र मलिक रहे।