मेरठ : रछौती में शिविर लगाकर ग्रामीणों के खोले जीरो बैलेस बैंक खाते

 



मेरठ। संवाददाता

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मेरठ की ओर से शुक्रवार को गांव रछौती में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया। इसमें ग्रामीणों के जीरो बेलेंस के खाते खोले। 

शिविर में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से संस्थान के निदेशक विवेक सुकिशन, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रमेश जोशी एवं माधुरी शर्मा ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खोला और  कैंप में लगभग 80 लोगों ने प्रतिभाग किया। 45 खाते खोले गए। केनरा बैंक अपने निकटवर्ती शाखा भटीपुरा जमा कराया जाएगा। संस्थान के निदेशक ने बताया कि भारत सरकार की खाता खोलो बैंक से नाता जोड़ो अभियान के तहत 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। जिसमें अलग-अलग गांव में जाकर कैंप लगाए जाएंगे और सभी लोगों को बैंक से जोड़ा जाएगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने