मेरठ: शिक्षा चौपाल एवं पीटीएम में सम्मानित हुए अभिभावक, बच्चे

 



मेरठ। संवाददाता

महानिदेशक विजय किरण आनंद के निर्देशानुसार कम अपोजिट विद्यालय इटायरा में शिक्षा चौपाल एवं पीटीएम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा एक से तीन तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 100 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया l जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान मामचंद गिरी ने की। बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाध्यापिका शशि वर्मा द्वारा पीएम श्री  योजना के अंतर्गत विद्यालय का चयन होने के विषय में अभिभावकों को बताया l बॉबी शर्मा द्वारा निपुण लक्ष्य के बारे में बताया गया l इस अवसर पर कक्षा एक से तीन तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।



इसके अतिरिक्त 100 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। निपुण लक्ष्यों पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। व्याकरण पर एक रोचक कविता बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई। फार्मूला आधारित राज्य एवं राजधानियां बच्चों के द्वारा बताई गई। अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा को लेकर एक चर्चा परिचर्चा का सत्र आयोजित किया गया।  इसके अतिरिक्त विज्ञान एवं गणित की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बच्चों ने अपने बनाए गए मॉडल्स का प्रस्तुतीकरण किया।



राष्ट्रीय आए एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए दो बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया l अनुज कुमार शर्मा ने संचालन किया। अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। जिससे बच्चे निपुण लक्ष्य समय से प्राप्त कर सके एवं विद्यालय शीघ्र अति शीघ्र निपुण बन सके। इस दौरान एआरपी विनीत, मंजू दयाल, प्रियंका एवं रीना खुराना ने शिक्षा एवं निपुण लक्ष्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए l कार्यक्रम को सफल बनाने में गुंजन, ईशा, शबाना परवीन, आरती शर्मा, सीमा, दीप सिंह, निशी, सुरैया, मंगी शर्मा, बाल संसद के बच्चों एवं पुरातन छात्रों का सहयोग रहा।




Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने