मेरठ : मल्टी लेवल पार्किंग पर खर्च होंगे 46 करोड़, ग्यारह करोड़ 49 लाख जारी

 



मेरठ को मिली सौगात


- राज्यसभा सांसद डॉ़. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उठाया था मुद्दा, जताया मुख्यमंत्री का आभार

- नगरायुक्त से कहा मल्टीलेवल पार्किंग के लिए आगे की प्रक्रिया बिना विलंब के प्रारंभ करें

- डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगर विकास मंत्री से मुलाकात की, लंबित प्रस्ताव हुआ स्वीकृति


मेरठ । संवाददाता

शहरवासियों और व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है। सालों से मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर सरकार से वित्तीय स्वीकृति के हो रहे इंजतार की घड़ियां समाप्त हो गई। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम परिसर में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनेगी। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रयासों के बाद प्रदेश सरकार ने मेरठ में राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने मल्टीलेवल पार्किंग के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृति करते हुए करीब 46 करोड़ की योजना के लिए ग्यारह करोड़ 49 लाख 750 रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी। माना जा रहा है कि जल्द मल्टी लेवल पार्किंग पर टेंडर निकालकर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही काम शुरू होगा। इसके लिए डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री का आभार जताया।

राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि उन्होंने मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर एक प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित था। इसे लेकर 23 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ प्रवास के दौरान मेरठ के विकास के मुद्दों पर ध्यानाकर्षित कराया था। 22 मई 2023 को प्रमुख सचिव नगर विकास एवं 31 मई 2023 को नगर विकास मंत्री से मिलकर मल्टीलेवल पार्किंग से संबंधित पत्र दिया था। बताया कि शुक्रवार रात में आठ बजे तक वित्त मंत्रालय से सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी थी। इसके साथ ही आज मल्टीलेवल पार्किंग के लिए वित्त मंत्रालय ने 45 करोड़ 99 लाख सात हजार की स्वीकृत करने के साथ ही ग्यारह करोड़ 49 लाख 750 रुपये जारी कर दिए।

शहर में जरूरत थी मल्टीलेवल पार्किंग की :  शहर में बढ़ते वाहनों के लोड को देखते हुए शहर के बीचोंबीच एक मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता थी। पिछले कई सालों से मांग उठाई जा रही थी। अब प्रदेश सरकार ने मल्टी लेवल पार्किंग प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है। सामान्य प्रक्रिया से हटकर पैरा 94 में यह धनराशि स्वीकृत की गई है। 45 करोड़ 99 लाख 7हजार रुपए का बजट योजना के लिए स्वीकृत हुआ है। इसमें से 25 प्रतिशत धनराशि जो 11 करोड़ 49 लाख 76 हजार 750 रुपए जारी हो गए हैं। नगर निगम परिसर में ही इस मल्टीलेवल पार्किंग को बनाया जाएगा। जल्द नगर निगम द्वारा पार्किंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। माना जा रहा है कि नगर निगम कैंपस में केनरा बैंक की तरफ वाले एरिया में यह मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इससे क्षेत्र के व्यापारियों और यहां आने वाले ग्राहकों, क्षेत्रीय जनता को जाम व पार्किंग समस्या से राहत मिलेगी।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने