नई दिल्ली : सेंसर बोर्ड से पास होते ही रिलीज होगी फिल्म फायर ऑफ लव : रेड :- निर्देशक अशोक त्यागी

 


नई दिल्ली । संवाददाता

फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी ने दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र में दौरा किया। उन्होंने एक मुलाकात में एक्सप्रेस न्यूज़ टीवी के संवाददाता से कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मेरठ समेत आसपास के इलाकों में हर क्षेत्र की प्रतिभाएं है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी के मेरठ समेत आसपास के इलाकों के कलाकारों ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाया हुआ है। कलाकार छाए हुए है। बताया कि पिछले दिनों उनकी फिल्म- इट्स रॉकिंग- दर्द-ए-डिस्को रिलीज हुई थी। जो चर्चाओं में रही। अब सेंसर बोर्ड से पास होते ही फिल्म फायर ऑफ लव: रेड रिलीज होगी।



लोकप्रिय फिल्म निर्देशक, अभिनेता, पटकथा, सहायक अभिनेता अशोक त्यागी दिल्ली आए हुए थे। एक्सप्रेस न्यूज़ टीवी के संवाददाता से खास बातचीत में उन्होंने अपनी फिल्म तथा भविष्य की रणनीति को लेकर खुलकर चर्चा की। अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित नवीनतम फिल्में फायर ऑफ लव: रेड, भारत भाग्य विधाता, सुरखियां, रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ और रियासत हैं। अशोक त्यागी हिंदी फिल्म उद्योग में निर्देशक और सहायक निर्देशक के रूप में कार्यरत हैं। 



वह 1985 से अपने काम सुर्खियां (द हेडलाइंस) के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि वह इस शीर्षक के लेखक और निर्देशक थे। सुरखियां के बाद उन्होंने 1990 में 'अंधेर गार्डी', 1996 में 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ', 2002 में 'भारत भाग्य विधाता', 2012 में 'इट्स रॉकिंग: दर्द-ए-डिस्को' और हाल ही में 'इट्स रॉकिंग: दर्द-ए-डिस्को' जैसी अन्य फिल्मों का भी निर्देशन किया। रियासत' और 2014 में 'काश तुमसे मोहब्बत ना होती'। अशोक त्यागी ने 1994 में 'जख्मी दिल', 1996 में 'शास्त्र' और 1998 में 'तिरछी टोपीवाले' जैसी फिल्मों में मुख्य सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया। इसके अलावा, सुरखियां से पहले ( 1985 में हेडलाइंस), उन्होंने 1983 में 'ध्रुपद' नाम की फिल्म के लिए डॉक्यूमेंट्री का काम और 'ध्रुपद' के लिए संपादन का काम भी किया। तरंग' 1984 में।


अशोक त्यागी ने फिल्मों का निर्देशन, संपादन और लेखन करने के अलावा उनमें अभिनय भी किया है। उन्होंने पहली बार 1995 में 'तीनमोती' नाम की फिल्म में और फिर 1998 में 'प्यार की उमंग' में अभिनेता की भूमिका निभाई। 



-------अशोक त्यागी शैक्षिक योग्यता

स्कूली शिक्षा :- मेयो कॉलेज, अजमेर 

स्नातक :- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर :- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे एसोसिएट सदस्य इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया नई दिल्ली 

व्यावसायिक योग्यता :- 

नसीरुद्दीन शाह अभिनीत निर्देशित सुरखियां, सुरेश ओबेरॉय कुलभूषण खरबंदा और मुनमुन सेन अंधेरगर्दी अभिनीत राज बब्बर किमी काटकर शफी इनामदार और शक्ति कपूर रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ अभिनीत अशोक कुमार देव आनंद धर्मेंद्र जैकी श्रॉफ भारत भाग्य विधाता अभिनीत शत्रुघ्न सिन्हा जया प्रदा चंद्रचूर सिंह और पुरु राजकुमार अभिनीत दर्द-ए-डिस्को बप्पी लाहिड़ी ऋतुपर्णा सेनगुप्ता अक्षय कपूर और स्नेहा उल्लाल रियासत शुरू कर रहे हैं राजेश खन्ना आर्यन वैद रजा मुराद और आर्यमन रामसे रेड शुरू कर रहे हैं। कृष्णा अभिषेक पायल घोष कमलेश सावंत और भरत दाभोलकर की फिल्में फ्लोर पर हैं।

फिल्म रिलीज होने वाली है :- 

फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी ने बताया कि मेरी नवीनतम फिल्म फायर ऑफ लव एवं रेड अभी सेंसर से पास होने की प्रक्रिया में है। पास होते ही शीघ्र पीवीआर/आईनॉक्स तथा सिंगल स्क्रीन्स में रिलीज होगी।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने