मेरठ : इस्माईल कालेज की छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया

 


मेरठ । संवाददाता

इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के बीएड विभाग की छात्राओं ने सोमवार को भाटवाड़ा बांग क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष मेरठ महानगर भारतीय जनता पार्टी  सीमा श्रीवास्तव, पार्षद संदीप गोयल (रेवडी वाले), बीएड विभाग की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. वंदना भारद्वाज उपस्थित रही।



कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अंजू बाला राजपूत ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन, पंच प्रण कार्यक्रम के अंतर्गत भाटवाड़ा बाग में बीएड की छात्राओं ने आसपास के क्षेत्रों से कलश में मिट्टी एकत्रित कर मेरा देश मेरी माटी के तहत सीमा श्रीवास्तव एवं संदीप गोयल को मिट्टी से भरे कलश में सौंपे। यह मिट्टी मेरठ महानगर से एकत्रित होकर लखनऊ जाएगी। वहां से दिल्ली कर्तव्य पथ पर एकत्रित होगी। जहां पर हर शहर से 15 युवक पहुंचेंगे। 




बताया कि इस मिट्टी को एकत्रित करने का मकसद राष्ट्रीय समर स्मारक के पास अमृत उद्यान शहीदों की याद में बनाने का उद्देश्य है। जिसमें इस्माईल के बीएड विभाग की 35 छात्राओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही शपथ ली की 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। इसमें आलिया, हिजाब, आशिफा, रजनी, ऐमन, आलिया परवीन, प्रीति, माशा आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।




Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने