बागपत । संवाददाता
खट्टा प्रहलाद पुर गांव में अहिंशा सेवा ट्रस्ट व डी जे डेंटल हॉस्पिटल निवाड़ी रोड मोदीनगर की ओर से निशुल्क डेंटल चैकअप का शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी रामबीर ढाका एव ट्र्स्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविर में 223 मरीजो की जाँच की गई। जिनमे अधिकांश मरीजो में फ्लोरोसिस नामक बीमारी की समस्या पाई गई । डॉक्टरों की टीम ने बताया कि यह बीमारी पानी की कमी की वजह से होती है।
इस अवसर पर राकेश जैन ने कहा कि हमे पानी को उबालकर फिर ठंडा करके या फिर आर ओ के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए ।
डॉ मोहित त्यागी ने बताया कि हमें समय-समय पर अपनी दातों की देखभाल और चेकअप कराते रहना चाहिए। इस अवसर पर देवांशु चौधरी, डॉ मोहित त्यागी, डॉ ग्रेसी, डॉ ग्लादी, डॉ गीतांजलि, डॉ गुलशन पोलोमि, मयंक जैन, शेर सिंह, अमित मास्टर, सुभाष आदि मौजूद रहे ।