मेरठ : हार्ले डेविडसन एक्स-440 रोडस्टर बाइक हुई लॉन्च, ग्राहक को डिलीवरी दी

 


मेरठ । संवाददाता

शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन शहरभर में विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों के चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के शोरूम ग्राहकों से गुलजार रहे। दिल्ली रोड स्थित हीरो शोरूम में हार्ले डेविडसन एवं हीरो मोटर कॉप की नई बाइक एक्स-440 रोडस्टर की लांचिंग की गई। दो ग्राहकों को डिलीवरी भी दी गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न ऑटोमोबाइल शोरूम में 250 से अधिक वाहनों की एडवांस बुकिंग के तहत डिलीवरी दी गई।



रविवार को दिल्ली रोड स्थित जय कुमार अरूण कुमार प्राइवेट लिमिटेड शोरूम में अत्याधुनिक फीचर से लैस हार्ले डेविडसन एक्स-440 बाइक की लांचिंग समारोह पूर्वक की गई। बाइक की लन्चिंग मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय उपप्रबंधक के. नव्या, शोरूम के एमडी प्रवीण जैन, अरूण जैन, मोहित जैन, अभिषेक जैन, सिद्धार्थ जैन, आयुष जैन, अवि जैन, वर्कशॉप मैनेजर कपिल त्यागी, सुंदर राणा, संजय भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, कपिल चौधरी ने की। इस मौके पर केक भी काटा।



इस दौरान शोरूम के एमडी प्रवीण जैन ने बताया कि दुनिया की अपने क्षेत्र की दुपहिया कंपनियां एक साथ आई है। एक जबरदस्त एवं यूनिक बाइक लाई है। कहा कि मेरठ के लिए गर्व एवं खुशी की बात है कि बाइक लॉन्चिंग के लिए क्रांतिधरा मेरठ को चुना गया। इस दौरान ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी की गई। उन्होंने कहा कि बाइक आधुनिक फीचर से लैस है। इस बाइक में हार्ले और हीरो दोनों कंपनियों ने आधुनिक ग्राहक को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर फीचर्स दिए है। नई बाइक को देखने के लिए शोरूम में भीड़ लगी रही। देर शाम तक लोग नई बाइक को देखने आते रहे।



दूसरी ओर, नवरात्र के साथ ही बाजार झूम उठा। ऑटोमोबाइल सेक्टर में तो बूम आ गया। रविवार को पहले नवरात्र में दो पहिया एवं चार पहिया करीब 250 वाहनों की डिलीवरी दी गई। श्रीवासु ऑटोमोबाइल दिल्ली रोड में तो 50 कारों की डिलीवरी ग्राहकों को दी। इसके अलावा मारूति, हुंडई कार शोरूम से भी काफी कारों की डिलीवरी ग्राहकों ने ली। हीरो, होंडा, टीवीएस समेत विभिन्न कंपनियों की एडवांस बुकिंग वाली बाइक और स्कूटी भी ग्राहकों को दी गई। नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, आभूषण की बिक्री से बाजार में धनवर्षा हुई। व्यापारियों का मानना है कि पहले दिन 200 करोड़ से अधिक के कारोबार हो गया। बाजारों और दुकानों को लाइटिंग से सजाया गया है। देर रात तक ऑटोमोबाइल शोरूम खुले रहे।



इधर, नवरात्र के पहले दिन से ही आभूषणों की भी खरीदारी शुरू हो गई। आगामी माह में होने वाले विवाह समारोह के लिए लोग आभूषण आदि की खरीदारी शुरू कर दी। विवाह से पूर्व सगाई, रोकना आदि की रस्में भी शुरू हो जाएंगी। सराफ व्यापारी आकाश मांगलिक ने बताया कि सोने और हीरे में वेडिंग सीजन को देखते हुए कई नए डिजाइन बाजार में उतारे गए हैं। बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी सीजन में अच्छा कारोबार होगा।



महंगाई की मार : पिछले साल के मुकाबले विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में दस फीसदी से लेकर 25-30 फीसदी तक की महंगाई का असर है। पूजा के सामान की कीमतों में पिछले वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत तक की वृद्धि है। बाजार में पान, कलश, इलायची, सुपारी, रोली, मोली, साबुत सुपारी, मिट्टी के पात्र , पंच रत्न, लाल कपड़ा, फल, फूल, माला, पंच मेवे, अखंड ज्योति के लिए दीपक की खरीदारी हुई। सदर, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, बुढ़ाना गेट, वेस्ट एंड रोड, शास्त्रीनगर, मोदीपुरम, गंगानगर सभी पूजन सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ रही।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने