मेरठ। संवाददाता
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के फैमिली पार्क में शनिवार को स्ट्रीट गुरुकुल व शिक्षा सेतु के बच्चों ने पांचवा स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के जरिए मनमोह लिया। बच्चों ने योग आसनों का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में मेधावियों को उपयोगी सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन चन्द्र अग्रवाल ने एवं संचालन क्लब-60 के हरि विश्नोई ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सीसीएसयू के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. असलम जमशेदपुरी, नवीन चंद्र अग्रवाल, एडवोकेट महेश कुमार त्यागी, उदयवीर सिंह, राजीव सक्सेना, चौधरी हरेंद्र सिंह, हिमांशु गोयल, डॉ. उषा सिंह, एसके शर्मा, अरुण वर्मा एवं केएस बाली रहे।
कार्यक्रम में एसबीआई के रिटायर्ड एजीएम भारत भूषण शर्मा ने बताया कि पांच साल पहले अनंगपाल, रानी माला, ममता मिश्रा आदि के साथ यूनिवर्सिटी के फैमिली पार्क में रोज शाम को वंचित बच्चों के लिए नि:शुल्क पाठशाला स्ट्रीट गुरुकुल का संचालन शुरू किया था। इसमे शिक्षा के साथ बच्चों के समग्र विकास के विविध प्रयास किये जाते हैं। इस क्रम में बच्चों के सामान्य ज्ञान वृद्धि के लिए निर्धन बच्चों को रोज अखबार पढ़ने की सुविधा दी गई है। इसके लिए 15 बच्चों को समाचार पत्र का शुल्क देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में अरविंद श्रीवास्तव ने मैजिक शो व कठपुतली द्वारा रोचक ढंग से शिक्षा का संदेश दिया। साथ ही बच्चों को अखबार पढ़ने और परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ सफलता अर्जित करने को प्रेरित किया। दीपक गोयल व आभा बिश्नोई ने 42 बच्चों को ड्रेस कपड़ा प्रदान किया। क्लब-60 की ओर से संचालित शिक्षासेतु से एक छात्र की फीस, चार बालिकाओं कपड़ा, पांच को क्रिकेट बॉल व 25 को टूथपेस्ट भेंट किए।