मेरठ। संवाददाता
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति निलगिरी द्वारा दुर्गा पूजा की विधिवत शुरुआत हुई। बंगाली कारीगरों द्वारा निर्मित दुर्गा दरबार जिसमें मां दुर्गा की विशाल मूर्ति के साथ गणेश जी कार्तिकेय आदि की मूर्तियां भी स्थापित की गई है।
पूजा में सभी प्रकार से पश्चिम बंगाल से पंडित ढोल वाले व अन्य अन्य प्रकार से पूजा में सहयोग करने वाली टीम भी बंगाल से ही आई है, जो पूजा का आकर्षण रहेगा। महाआरती धू्मूची आरती और बाली के स्थान पर अब पिछले 10 साल से मां के भक्तों द्वारा रक्तदान किया जाता है।
पूजा में सहयोग करने वाले संरक्षक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष संजय कोटल, आशुतोष अग्रवाल, सनत पाल, विश्व जीत, विमल, काले प्रताप आदि बढ़चढ़कर सहयोग करते हैं। 25 अक्टूबर को को माता की विसर्जन यात्रा निकलेगी। जिसमें माता के भक्त नृत्य करते हुए बैंडबाजा के साथ माता की विसर्जन यात्रा निकलेंगे। भोला झाल पर माता का विसर्जन कर पूजा को संपूर्ण आहुति देंगे।