मेरठ : एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट पारुल चौधरी और कोच गौरव त्यागी को सम्मानित किया

 


मेरठ। संवाददाता

एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले मेरठ के खिलाड़ियों को सोमवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया गया। इसमें गोल्ड मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी एवं उनके कोच गौरव त्यागी को सम्मानित किया गया। इसी के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाली अन्नू रानी, मेडल जीतने वाली सीमा आंतिल, किरन बालियान, प्रतिभाग करने वाली वंदना कटारिया, गरिमा चौधरी, प्रियंका गोस्वामी एवं विक्रांत बालियान को भी सम्मानित किया गया। 



एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने आयोजित कराया। समारोह में प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, कैंट विधायक  अमित अग्रवाल, कमिश्नर सेल्वा कुमार जे, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नुपूर गोयल, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी योगेंद्र पाल सिंह द्वारा सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर पारुल चौधरी एवं कोच गौरव त्यागी के साथ अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान हर्ष गोयल, अश्वनी गुप्ता, नमन भारद्वाज, बेसिक शिक्षा विभाग से रश्मि अहलावत भी रही।



सरकार का ऑफर मिलते ही ज्वाइन करूंगी डीएसपी पद पर नौकरी : पारुल चौधरी

मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने एवं डीएसपी के पद पर तैनाती की घोषणा से मेरठ की गोल्डन गर्ल्स पारुल चौधरी उत्साहित है। पारुल चौधरी ने कहा कि सरकार का डीएसपी पद के लिए ऑफर मिलने पर वह ज्वाइन करेंगी। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित समारोह में एलईडी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन और एशियान खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी द्वारा जताई गई प्रसन्नता को भी वीडियो के जरिए डिस्पले किया गया। समारोह में स्टेडियम में पारुल चौधरी के कोच रहे गौरव त्यागी को भी मूवमेंटों एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।



एशियन गेम्स विजेताओं के नाम पर हो शहर में सड़कों का नामकरण : पारुल चौधरी

मेरठ। पारुल चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से खेल-खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं, सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न सड़कों का नाम यदि एशियन गेम्स विजेताओं के नाम पर नामकरण किया जाए तो अच्छा होगा और प्रोत्साहन मिलेगा।



स्टेडियम रोड का नामकरण पारुल चौधरी के नाम पर हो

मेरठ। स्टेडियम में कुछ खिलाड़ियों ने आवाज उठाई कि कैलाश प्रकाश स्टेडियम का नामकरण एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी के नाम पर किया जाए। पारुल चौधरी के कोच गौरव त्यागी ने कहा कि नगर निगम यदि शहर के प्रमुख सड़कों का नामकरण एशियन गेम्स में मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम पर कर दें तो यह अच्छा कदम होगा। इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।




Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने