मेरठ। संवाददाता
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत बुधवार को डाकघरों, स्कूल-कालेजों में फिलेटली दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किए। क्विज प्रतियोगिता में विजेता स्कूली बच्चों और डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूल-कालेजों, डाकघरों में लोगों को डाकघर में विभिन्न प्रकार की बचत बैंक संबंधी योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी दी।
फिलेटली दिवस आजादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेशन के मौके पर किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित ब्रेनज़ एडु वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें कैंट प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर सूरज कुमार शर्मा, डिप्टी पोस्ट मास्टर संजय चौहान, डाक सहायक कनिका अग्रवाल, पंकज कुमार शर्मा एवं कलावती ने फिलेटली टिकट के संबंध में जानकारी दी। प्रधानाचार्य जसलीन कौर ने डाक विभाग के अधिकारियों का आभार जताया। फिलेटली क्विज प्रतियोगिता प्रथम स्थान चिन्न्मई, द्वितीय स्थान काश्वी एवं तृतीय स्थान जिज्ञासा चौधरी ने प्राप्त किया। सीनियर पोस्टमास्टर सूरज कुमार शर्मा ने विजेता बच्चों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। छात्रों में फिलेटली को लेकर काफी उत्साह दिखा एवं टिकट संग्रह करने में काफी रूचि दिखी।
दूसरी ओर, कैंट स्थित प्रधान डाकघर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रवर डाकपाल सूरज कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में डाक कर्मियों ने बढ़कहर हिस्सा लिया। इसमें डाक सहायक नीरू ने प्रथम स्थान, डाक सहायक प्रियंका ने द्वितीय स्थान एवं डाक सहायक नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रवर डाकपाल सूरज कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता विजेता डाक कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बुजुर्गों एवं दिव्यांग ग्राहकों के लिए विशेष काउंटर खोला: राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत प्रवर अधीक्षक डाक अनुराग निखारे एवं सीनियर पोस्ट मास्टर एसके शर्मा के निर्देश पर मुख्य डाकघरों में बुजुर्गों एवं दिव्यांग ग्राहकों की सुविधा के लिए बचत बैंक का अतिरिक्त काउंटर लगाया गया। मेरठ मंडल के प्रधान डाकघरों एवं 59 उप डाकघरों के स्तर पर भी उस क्षेत्र की जनता ग्राहक से संवाद कर बचत बैंक की सभी स्कीमों के खाते खोले गए।